रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की टीम का स्लोगन है 'ई साला कप नामदे' यानि कि इस साल कप हमारा होगा। ये स्लोगन सुनते हुए हमें 15 साल हो गए हैं लेकिन आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हर साल इस टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार होती है लेकिन इसके बावजूद आरसीबी अपने फैंस को निराश ही करती है लेकिन फैंस इस साल आरसीबी से ट्रॉफी के अलावा कुछ नहीं मांग रहे हैं।
आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी ने एक अनबॉक्स इवेंट किया जिसमें क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए। गेल और डी विलियर्स को आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और इस दौरान फैंस का भी जबरदस्त तांता देखने को मिला। अब बारी थी एबी डी विलियर्स के कुछ कहने की तो उन्होंने आरसीबी के लिए दिल से बोला कि ऐसे फैंस दुनिया में कहीं भी नहीं होते हैं।
इस दौरान डी विलियर्स ने ये भी कहा कि अपनी टीम को सपोर्ट करें ताकि इस साल आरसीबी ट्रॉफी जीत सके। इतना बोलकर डी विलियर्स ने ई साला कप नामदे भी बोला। डी विलियर्स के मुंह से ये सुनते ही पीछे खड़े विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे थे और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
Reaction of Virat Kohli when ABD said E Sala Cup Namde! pic.twitter.com/pJGth75Jv4
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 27, 2023