Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: एबी डी विलियर्स ने बोला 'ई साला कप नामदे', विराट कोहली नहीं रोक पाए अपनी हंसी

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एबी डी विलियर्स जब ई साला कप नामदे बोलते हैं तो विराट कोहली हंसने लग जाते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 27, 2023 • 16:54 PM
Cricket Image for VIDEO: एबी डी विलियर्स ने बोला 'ई साला कप नामदे', विराट कोहली नहीं रोक पाए अपनी
Cricket Image for VIDEO: एबी डी विलियर्स ने बोला 'ई साला कप नामदे', विराट कोहली नहीं रोक पाए अपनी (Image Source: Google)
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) की टीम का स्लोगन है 'ई साला कप नामदे' यानि कि इस साल कप हमारा होगा। ये स्लोगन सुनते हुए हमें 15 साल हो गए हैं लेकिन आरसीबी की टीम एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हर साल इस टीम के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार होती है लेकिन इसके बावजूद आरसीबी अपने फैंस को निराश ही करती है लेकिन फैंस इस साल आरसीबी से ट्रॉफी के अलावा कुछ नहीं मांग रहे हैं।

आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी ने एक अनबॉक्स इवेंट किया जिसमें क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए। गेल और डी विलियर्स को आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और इस दौरान फैंस का भी जबरदस्त तांता देखने को मिला। अब बारी थी एबी डी विलियर्स के कुछ कहने की तो उन्होंने आरसीबी के लिए दिल से बोला कि ऐसे फैंस दुनिया में कहीं भी नहीं होते हैं।

Trending


इस दौरान डी विलियर्स ने ये भी कहा कि अपनी टीम को सपोर्ट करें ताकि इस साल आरसीबी ट्रॉफी जीत सके। इतना बोलकर डी विलियर्स ने ई साला कप नामदे भी बोला। डी विलियर्स के मुंह से ये सुनते ही पीछे खड़े विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे थे और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, जब विराट कोहली की बारी आई तो उन्होंने कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि वो डी विलियर्स को प्यार करते हैं। खैर अब डी विलियर्स तो इस टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन विराट कोहली अभी भी आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। ऐसे में इस साल आरसीबी के लिए ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा या नहीं, ये काफी हद तक विराट कोहली पर भी निर्भर करेगा।


Cricket Scorecard

Advertisement