बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है जहां आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 3 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है, ऐसे में अब टीम इंडिया सीरीज तो नहीं जीत सकती लेकिन सीरीज ड्रॉ जरूर कर सकती है और सिडनी में जीत का मतलब ये भी होगा कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भी जिंदा रहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की तरफ एक मज़बूत कदम बढ़ा चुकी है और अब उन्हें फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिडनी टेस्ट में बस ड्रॉ या जीत की जरूरत है। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पाकिस्तान को पहले टेस्ट में मात देकर पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
वहीं, इस निर्णायक मैच से पहले, दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी द्वारा आयोजित नए साल के स्वागत समारोह में भाग लिया। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक वीडियो में भारतीय स्टार विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli with Australian players. pic.twitter.com/J59LdmuGUV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2025