विराट कोहली ने 29 गेंद में खेली 70 रन की तूफानी पारी,ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
11 दिसंबर,मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल,रोहित शर्मा औऱ कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन...
11 दिसंबर,मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल,रोहित शर्मा औऱ कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए।
रनमशीन विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
Players to score 1,000-plus runs in a country in T20Is:
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 11, 2019
Martin Guptill in New Zealand
Mohammad Shahzad in U.A.E.
Colin Munro in New Zealand
Virat Kohli in India*#INDvsWI
विराट से पहले एक देश में 1000 या उससे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन दुनिया के सिर्फ 3 क्रिकेटर ही बना पाए थे। जिसमें न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल,कॉलिन मुनरो और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद शामिल हैं।
Fastest 50s for India in T20Is:
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 11, 2019
12 - Yuvraj SIngh v England, Durban, 2007
19 - Gautam Gambhir v Sri Lanka, Nagpur, 2009
20 - Yuvraj Singh v Australia, Durban, 2007
20 - Yuvraj SIngh v Sri Lanka, Mohali, 2009
21 - VIRAT KOHLI v West Indies, Mumbai, 2019*#INDvsWI
कोहली ने अपनी पारी में 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जो उनके करियर का सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है। उनसे आग इस लिस्ट में युवराज सिंह (12 गेंद) और गौतम गंभीर (19 गेंद) हैं।