Virat Kohli Record: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। खास बात है ये कि मौजूदा समय में वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं, हालांकि इसके बावजूद उनके नाम एक ऐसा खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसके आस-पास भी कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बुधवार, 16 जुलाई को ICC ने खिलाड़ियों की नई रेटिंग जारी की है जिसके अनुसार विराट कोहली जो कि टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं उन्हें अपने T20I करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 909 पॉइंट्स पर दिखाया गया।
इसी के साथ अब विराट कोहली दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो कि तीनों ही फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 सभी में 900 या उससे ज्यादा की रेटिंग रखते हैं। बता दें कि मौजूदा समय में टेस्ट में विराट की 937 रेटिंग, वनडे में 911 रेटिंग और टी20 में 909 रेटिंग हैं।