Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली ने किया विराट वार और इंडिया पहुंचा 400 के पार

नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 200) के करियर के पहले दोहरे शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को

Advertisement
भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत बनाम वेस्टइंडीज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 22, 2016 • 10:09 PM

नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 22 जुलाई (CRICKETNMORE)| कप्तान विराट कोहली (नाबाद 200) के करियर के पहले दोहरे शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में भोजनकाल तक चार विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं। कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन 64 रनों पर नाबाद लौटे। दोनों अब तक पांचवें विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। दोनों ने पूरे संयम लेकिन भरपूर जोश के साथ 51 ओवरों का सामना किया है। भारत ने अब तक 119 ओवर खेले हैं। भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक चार विकेट पर 302 रन बनाए थे। कोहली 143 और अश्विन 22 रनों पर नाबाद लौटे थे। विराट कोहली को लगा तगड़ा झडका, अनुष्का की हुई सगाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 22, 2016 • 10:09 PM

दूसरे दिन इन दोनों ने भरपूर जोश के साथ खेलते हुए स्कोर को पहले 350 और फिर 400 के ऊपर पहुंचाया। कोहली ने 281 गेदों का सामना कर 16 चौके लगाए हैं जबकि अश्विन ने 162 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए हैं।

Trending

कोहली ने इस पारी के दौरान कई कीर्तिमान अपने नाम किए। सबसे सबसे पहले तो वह अपने अब तक के व्यक्तिगत योग 169 रनों से आगे निकले और फिर 1997 के बाद विदेशी धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। 1997 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 169 रनों की पारी खेली थी। उस समय वह टीम के कप्तान थे।

कोहली ने 147 रन बनाने के साथ वेस्टइंडीज में किसी भारतीय कप्तान सबसे बड़ी पारी का भी रिकार्ड अपने नाम किया। यह रिकार्ड इससे पहले राहुल द्रविड़ के नाम था, जिन्होंने 2006 में ग्रास आईलेट में 146 रन बनाए थे। 

अब कोहली विदेशी धरती पर पहला दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने मोहम्मद अजरूद्दीन के न्यूजीलैंेड के खिलाफ खेली गई 192 रनों की पारी को पीछे छोड़ा। कोहली की कप्तानी में हुआ यह कमाल।

अब कोहली की नजर कैरेबियाई धरती पर सबसे बड़ी कप्तानी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सर लेन हटन के 205 रनों के रिकार्ड पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक सिर्फ दो कप्तान उसी की धरती पर दोहरा शतक लगा सके हैं। हटन के अलावा यह कारनामा आस्ट्रेलिया के आरबी सिम्पसन ने किया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement