विराट कोहली(Virat Kohli) ने आईपीएल(IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए टी20 में एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। इस पारी में कोहली ने खलील अहमद के ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर यह उपलब्धि पाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के मुकाबले में कोहली ने RCB के लिए टी20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे कर दिए।
पहले पावरप्ले के तीसरे ओवर में खलील अहमद की गेंद पर कोहली ने लगातार दो छक्के जड़े। पहला छक्का टॉप एज के सहारे डीप फाइन लेग पर गया, जिससे वह 300 के क्लब में शामिल हुए। इसके ठीक बाद अगली गेंद पर कोहली ने खूबसूरत फ्लिक शॉट खेलते हुए मिडविकेट के ऊपर से अपना 301वां छक्का भी पूरा किया।