आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। इस पूरे मैच के दौरान विराट कोहली छाए रहे फिर चाहे वो बल्लेबाजी के दौरान उनकी अर्द्धशतकीय पारी हो या फिर फील्डिंग के दौरान उनके शानदार कैच हों।
हालांकि, इन सब के अलावा विराट कोहली एक और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस मैच के दौरान सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हुए थे और सौरव के साथ विराट के रिश्ते किसी से भी नहीं छिपे हैं और इन दोनों के रिश्तों में कितनी खटास है इसका एक उदाहरण इस मैच के दौरान और मैच के बाद भी देखने को मिल गया।
दरअसल, सबसे पहले तो विराट ने फिफ्टी लगाने के बाद एक जोशीला सेलिब्रेशन किया और जब आरसीबी गेंदबाजी कर रही थी तब उन्होंने बाउंड्री पर कैच लेने के बाद दिल्ली के डगआउट की तरफ घूरा। इस दौरान उनके सामने सौरव गांगुली भी बैठे हुए थे। ये तो सब शुरुआत थी असली कहानी तो तब उजागर हुई जब मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हैंडशेक कर रहे थे तब विराट कोहली ने सौरव गांगुली से हाथ ही नहीं मिलाया।
Virat Kohli didn't shook hand with Sourav Ganguly
— Prakhar Patwardhan (@Pprakhar27) April 15, 2023
He is still very angry with the politics that Ganguly played with him @imVkohli @RCBTweets @SGanguly99 #ViratKohli #viratkholi #ViratKohli #RCBvDC #DCvsRCB @BCCI pic.twitter.com/jI8d7OeV2f