भारतीय क्रिकेट टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 185 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
इस मैच में विराट कोहली से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो एक बार फिर से अपनी ऑफ स्टंप के बाहर कमजोरी का शिकार बन गए। विराट कोहली 68 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो आज बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर ऑफ स्टंप लाइन के बाहर फेंकी गई गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की और पिछले छह मौकों की तरह एक बार फिर स्लिप में कैच आउट हो गए।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज में सात बार आउट हुए हैं और सभी सातों मौकों पर वो एक जैसे तरीके से आउट हुए हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने 69 गेंदों तक क्रीज पर टिककर दिखाया कि वो क्रीज पर सहज हैं लेकिन तभी एक बार फिर वो ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छूने से खुद को रोक नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। विराट के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Virat Kohli wicket. #INDvsAUS #AUSvIND #ViratKohli pic.twitter.com/mqCMNWMdA3
— Tanveer (@tanveermamdani) January 3, 2025