SA vs IND: इंडियन क्रिकेट टीम के साल का अंत काफी शानदार रहा है। इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में 113 रनों से मात दी, जिसके चलते इंडियन टीम अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है।
मैच जीतने के बाद इंडियन प्लेयर्स काफी खुश नज़र आए, क्योंकि साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने के लिए ये मैच काफी जरूरी था। इसी बीच टेस्ट टीम कैप्टन विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट अपनी पत्नी अनुष्काऔर बेटी वामिका की तरफ देखकर अपनी खुशी का इज़हार करते नज़र आ रहे हैं।
First match of vamika in the stands. Virat gesturing this to his family.
— Siddhi (@Sectumsempra187) December 30, 2021
God, protect them
Do it for your girls, Virat! Do it for them.
VC - @StarSportsIndia#ViratKohli #INDvSA #AnushkaSharma #Virushka pic.twitter.com/QyEHree6NL
विराट और अनुष्का दोनों ही अपनी बेटी वामिका को फिलहाल कैमरे से दूर रखना चाहते हैं, लेकिन सेंचुरियन में जीत हासिल करने के बाद विराट का एक रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जिसमें वो अपनी बेटी और पत्नी की तरफ देखते हुए हाथ हिला रहे है और हाथों को उठाते हुए खुशी से जीत का इज़हार कर रहे है।
Daddy kohli waving at her princess #AnushkaSharma #ViratKohli #virushka pic.twitter.com/3scbHcwZJ7
— S (@veenushkie) December 30, 2021