Virat Kohli and MS Dhoni (Google Search)
23 जनवरी,नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (24 जनवरी) को ऑकलैंड में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगी। रनमशीन कोहली के पास इस मुकाबले में पूर्व महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
कोहली ने बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 46.90 की औसत से 1032 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह चौथे पायेदान पर हैं।
इस मैच में 81 रन बनाते ही वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 1112 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस 1273 रन के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।