रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK), एक ऐसा मुकाबला जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह मैच आज यानी 17 अप्रैल को आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन आरसीबी के खिलाड़ियों के नाम जो अपने दम पर यह मैच मेजबान टीम को जीता सकते हैं। यह खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को काफी टेंशन दे सकते हैं। इन 3 खिलाड़ियों को आप अपनी Fantasy Team में भी शामिल कर सकते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli)
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। विराट अपनी रेड हॉट फॉर्म में लौट आए हैं। इस सीजन उन्होंने अब तक 4 मैचों में 71 से ज्यादा औसत और 147.58 की स्ट्राइक रेट से कुल 214 रन ठोक दिये हैं। कोहली के बैट से 4 इनिंग में 3 अर्धशतक निकले हैं और वह सीएसके के खिलाफ भी ऐसा कर सकते हैं। यही वजह है माही को विराट के लिए स्पेशल प्लान बनाना होगा, वरना यह खिलाड़ी अपने दम पर सीएसके को मात दे सकता है।