Royal Challengers Bengaluru (RCB) के सबसे मशहूर नारों में से एक 'ई साला कप नामदे' को लेकर एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है। टीम के पूर्व स्टार और साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने बताया कि विराट कोहली ने उनसे ये नारा दोहराने से मना किया है।
डिविलियर्स हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स में मजेदार किस्से को साझा किया। उन्होंने कहा, "मैंने कुछ दिन पहले 'ई साला कप नामदे' बोल दिया था, और तुरंत मुझे विराट का मैसेज आया—'प्लीज, अब ये कहना बंद करो।' तो मुझे थोड़ा झटका लगा। लेकिन सच कहूं, मैं भी थक गया हूं हर बार ये कहकर कि इस बार ट्रॉफी हमारी है।"
डिविलियर्स ने RCB के अब तक खिताब न जीत पाने की मुश्किलों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "ये IPL है। यहां 10 ऐसी टीमें हैं, जो वर्ल्ड कप भी जीत सकती हैं। हर सीजन में परिस्थितियां बदलती रहती हैं—सफर, टीम की रणनीतियां, चोटें... सब कुछ। लेकिन जो टीम टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से तक अपनी एनर्जी बनाए रखती है, वही बाजी मारती है।"