Cricket Image for IPL 2021: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान 6000 टी-20 रन बनाने वाल (Image Source: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली ने बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन (Most Runs as T20 Captain) पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने अपनी पारी में 22वां रन बनाते ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह सिर्फ 168 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही है।