दिल तोड़ देने वाली हार के बाद आया विराट का पहला रिएक्शन, बोले- निराश हूं...
एक ऐसा सीजन जिसमें कुछ क्षण थे लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए। निराश हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। हमारे वफादार समर्थकों के लिए, हमें हर कदम पर समर्थन देने के लिए आभारी...
IPL 2023: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत की जरूरत थी लेकिन गुजरात टाइटंस के हाथों हार के साथ ही उनके सपने चकनाचूर हो गए और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। गुजरात की इस जीत से एकतरफ आरसीबी का नुकसान हो गया तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को फायदा हुआ और वो प्लेऑफ में पहुंच गए।
इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शतक भी लगाया था उनका ये शतक आरसीबी को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। जब आरसीबी की टीम ये मैच हारी तो विराट कोहली की आंखों से आंसूं नहीं निकले लेकिन उनकी शक्ल देखकर हर फैन अंदाजा लगा सकता था कि वो अंदर से कितना रो रहे थे। इसके बाद हर फैन उनका रिएक्शन जानना चाहता था जो कि उन्होंने अब दिया है।
Trending
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ ये भी कहा है कि वो निराश हैं कि उनकी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। विराट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये एक ऐसा सीजन था जिसमें हमारे लिए काफी मौके थे लेकिन हम अपने लक्ष्य से चूक गए। निराश हूं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए, हमारे लॉयल फैंस को शुक्रिया, जिन्होंने हर कदम पर हमारा साथ दिया।'
विराट के इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस भी काफी कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, अगर अब प्लेऑफ की बात करें तो आज यानि 23 मई के दिन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें पहले क्वालिफायर में आमने-सामने होंगी। जबकि 24 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। इस समय प्लेऑफ की स्थिति देखकर फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक बार फिर से चेन्नई और मुंबई का ही फाइनल देखने को मिल सकता है लेकिन डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस शायद इस साल भी फैंस के मंसूबों पर पानी फेर सकते हैं।