रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली की धमाकेदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच में जीत के बावजूद भारत सीरीज 2-1 से हार गया।
रोहित ने अंत तक नाबाद रहते हुए 121 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने इस सीरीज के पहले दो मैचों में जीरो बनाने के बाद तीसरे मैच में शानदार वापसी की और नाबाद 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सीरीज में जब अपना पहला रन बनाया तो उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। विराट के बल्ले से पहला रन देखकर सिडनी स्टैंड्स में भी खुशी की लहर देखने को मिली।
शुभमन गिल के आउट होने के बाद, कोहली ने शांति से एक गेंद को मिड-ऑन की तरफ धकेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। विराट ने एक रन लेने के बाद फिस्ट बम्प सेलिब्रेशन किया और इस छोटे से पल पर उन फैंस ने ज़ोरदार तालियां बजाईं जो भारत के स्टार बैट्समैन को फिर से रन बनाते हुए देखने का इंतज़ार कर रहे थे। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Virat Kohli 1st boundary #ViratKohli#INDvAUS pic.twitter.com/dPdyQV6RL3
— Prabhakar (@itz_Prabhaa) October 25, 2025