भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी, 2025 को कटक में खेला जा रहा है और इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जैमी ओवरटन टीम में आए हैं जबकि जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल बाहर हैं।
वहीं, भारत की टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले हैं। यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव बाहर गए हैं औऱ विराट कोहली के साथ वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग इलेवन में आए हैं। कोहली घुटने में चोट के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे लेकिन वो इस मैच में पुरी तरह से फिट होकर लौटे और मैदान पर मस्ती करते हुए भी दिखे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली मैदान पर डांस कर रहे हैं। कोहली मैच के दौरान कुछ अनोखे मूव्स करने और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं और इस मैच में भी ऐसा ही एक हल्का-फुल्का पल तब देखने को मिला जब इंग्लैंड 89/1 पर था। इस समय कैमरामैन ने जब फोकस विराट कोहली पर किया तो वो डांस मूव्स करते हुए देखे गए। ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
This guy is so unpredictable pic.twitter.com/9tuqYbmzhI
— Yashvi (@BreatheKohli) February 9, 2025