X close
X close

VIDEO: विराट कोहली ने फिर से जीते करोड़ों दिल, उस्मान ख्वाजा को गिफ्ट कर दी अपनी जर्सी

अहमदाबाद टेस्ट में 186 रनों की मैराथन पारी खेलने वाले विराट कोहली ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा किया कि एक बार फिर से फैंस उनके दीवाने हो गए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 13, 2023 • 22:03 PM

Virat Kohli Gifted His Jersey: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया जिसके चलते भारतीय टीम 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। इस टेस्ट में 186 रनों की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं, उन्होंने मैच के बाद कुछ ऐसा किया, जिसने फिर से फैंस को उनका मुरीद बना दिया।

इस मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली ने दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी साइन की हुई जर्सी गिफ्ट की। बीसीसीआई ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी को अपनी जर्सी गिफ्ट करते हैं। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Trending


वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच बेशक ड्रॉ हो गया हो लेकिन ये मैच फैंस विराट कोहली के 75वें शतक के लिए हमेशा याद रखेंगे। विराट ने लगभग 40 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक पूरा करके अपने अंतर्राष्ट्रीय शतकों की गिनती को 75 तक पहुंचा दिया। इस शतक के साथ वो महान सचिन तेंदुलकर के 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों के थोड़ा और करीब पहुंच गए हैं और हो सकता है कि आने वाले कुछ सालों में वो इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ भी दें।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अब ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में दो-दो हाथ करने के बाद भारतीय टीम वनडे फॉर्मैट में भिड़ती दिखेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 17 मार्च से होने जा रहा है और वनडे फॉर्मैट में भी एक बार फिर से फैंस की निगाहें किंग कोहली पर होंगी। इसी साल के अंत में भारतीय सरज़मीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में दोनों टीमें इन तीन मैचों को उस बड़े इवेंट की ड्रेस रिहर्सल के रूप में इस्तेमाल करेंगे।