इस समय क्रिकेट के गलियारों में सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली की खराब फॉर्म की बातें हो रही हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो विराट को ट्रोल कर रहे हैं जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके इस बुरे वक्त में उनका साथ दे रहे हैं। विराट को सपोर्ट देने वालों की बात करें तो इस लिस्ट में बाबर आज़म का नाम भी शामिल है। हाल ही में बाबर आज़म ने भी विराट के समर्थन में ट्वीट किया था।
बाबर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, 'ये भी बीत जाएगा। मजबूत रहो विराट कोहली।' विराट वैसे तो बहुत कम लोगों के ट्वीट का जवाब देते हैं लेकिन उन्होंने इस साल पहली बार किसी के ट्वीट का जवाब दिया है और वो कोई और नहीं बल्कि बाबर आज़म हैं। जी हां, विराट ने बाबर के इस समर्थन वाले ट्वीट के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हुए रिएक्शन दिया है।
विराट ने बाबर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "धन्यवाद। चमकते और बढ़ते रहो। आपको शुभकामनाएं।"
Thank you. Keep shining and rising. Wish you all the best
— Virat Kohli (@imVkohli) July 16, 2022