टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 300वां वनडे मैच उनके फैंस के लिए खास तो था, लेकिन यह उनके हिसाब से बिल्कुल भी नहीं गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले गए इस मुकाबले में कोहली महज 11 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन मजेदार बात ये रही कि इस 'फिलिप्स' के चलते एक और 'फिलिप्स' को गुस्साए भारतीय फैंस का गुस्सा झेलना पड़ा।
दरअसल, विराट कोहली के जल्दी आउट होने से निराश कुछ भावुक फैंस ने गलती से इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Philips को ही निशाने पर ले लिया। जैसे ही कोहली का विकेट गिरा, सोशल मीडिया पर नाराज फैंस ने ‘फिलिप्स’ नाम देखकर इस कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। कुछ फैंस ने लिखा, "Unfollowed", तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “फिलिप्स जी, आपको कोहली का कैच नहीं लेना चाहिए था। अब देखना, कर्मा वापस आएगा।”
mdash; Out Of Context Cricket (GemsOfCricket) March 2, 2025
Philips for
mdash; (_Secretbaee) March 2, 2025
Others Indians pic.twitter.com/DuwDXRHuWS
हालांकि, Philips कंपनी के सोशल मीडिया मैनेजर्स ने इस पूरी स्थिति को मजाक में लेते हुए शानदार जवाब दिया। उन्होंने एक पोस्ट डालकर लिखा, "हम वो फिलिप्स नहीं हैं जो कोहली को आउट करते हैं , हम वो फिलिप्स हैं जो उन्हें बाउंड्री पार पहुंचाते हैं।."