VIDEO: लौट आया पुराना विराट, पहले ही ओवर में जेनसन को मारे 3 चौके
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली अपने पुराने रंग में दिखे। विराट ने पारी के पहले ही ओवर में 3 चौके लगाकर अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन बनाए जिसका मतलब ये है कि साउथ अफ्रीका को अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए 177 रन बनाने होंगे। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया। विराट ने आउट होने से पहले 59 गेंदों में 76 रन बनाए।
अगर भारतीय टीम शुरुआत में विकेट ना गंवाती तो विराट कोहली शतक भी बना सकते थे लेकिन रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का विकेट एक ही ओवर में गिर गया जिसके बाद विराट कोहली ने एंकर की भूमिका निभाई। इससे पहले विराट ने पारी के पहले ही ओवर में तूफानी शुरुआत करते हुए मार्को जेनसन को तीन चौके मारे।
Trending
विराट के ये तीनों चौके शानदार थे और इन शॉट्स से पता चल रहा था कि वो आज कुछ बड़ा करने के मूड में हैं। विराट ने मार्को जेनसन के ओवर की दूसरी ही गेंद पर एक खूबसूरत स्क्वायर ड्राइव के साथ शुरुआत की। पहला चौका खाने के बाद जेनसन ने अगली गेंद फिर से फुल डाली, जिस पर विराट कोहली ने लेग पर ट्रेडमार्क फ्लिक शॉट खेला और चौका लगा दिया।
A cracking start! #ViratKohli is off to a sensational start as he finds back-to-back boundaries off Jansen!
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
Will he guide #TeamIndia to its 2nd #T20WorldCup title with a solid knock? #T20WorldCupFinal | #INDvsSA | LIVE NOW pic.twitter.com/vQZLv4WVcI
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
हालांकि, सबसे अच्छा शॉट ओवर की आखिरी गेंद पर आया जब जेनसन ने फिर से ऑफ पर ओवरपिच गेंद डाली। इस गेंद पर विराट कोहली ने बिल्कुल सीधे शॉट खेलते हुए ओवर की तीसरी बाउंड्री लगा दी। इसके बाद विराट कोहली थोड़ा धीमे जरूर हुए लेकिन पारी के आखिरी ओवरों में विराट ने फिर से चौैके-छक्के लगाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।