आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, उन्होंने इन 22 रनों में एक ऐसा छक्का भी लगाया जिसे देखकर फैंस को हारिस रउफ की याद आ गई। नवीन उल हक की गेंद पर लगाए गए इस छक्के ने फैंस को 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ के खिलाफ लगाए गए यादगार छक्के की याद दिला दी।
विराट के बल्ले से ये छक्का आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला जब नवीन उल हक ने कोहली को गुड लेंथ पर गेंद फेंकी। विराट ने इस गेंद पर कदम आगे बढ़ने से पहले थोड़ी सी जगह बनाई और सीधे गेंदबाज के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया। ये शॉट इतना बेहतरीन था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस भी खुशी से झूम उठे। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81(56) रन क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े। ये आईपीएल में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। निकोलस पूरन ने नाबाद 40(21) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौके और 5 छक्के लगाए।
#RCBvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/UW5tZft1lQ
— JioCinema (@JioCinema) April 2, 2024