Cricket Image for Virat Kohli Hits Brilliant Six Off Prasidh Krishna Ball (Virat Kohli vs Prasidh Krishna)
ग्रेस रोड मैदान पर खेले जा रहे टीम इंडिया और Leicestershire के बीच अभ्यास मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। टॉप ऑर्डर के पूरी तरह से धवस्त होने के बाद विराट कोहली ने लीसेस्टर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस मैच में लीसेस्टर के लिए खेल रहे भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ भी कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की।
प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा फेंकी जा रही 38वें ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज ने विराट कोहली के सामन पटककर गेंदबाजी करने की कोशिश की। यहां पर विराट कोहली ने इस युवा तेज गेंदबाज की बॉल पर शानदार 6 मारकर ये दिखा दिया कि असल मायने में बॉस वही हैं।
यह भी पढ़ें: 11 गेंद 4 रन और 5 विकेट, 6 फीट 8 इंच लंबा खूंखार गेंदबाज 'बिग बर्ड'