कोलकाता, 22 नवंबर| भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल किया। कोहली ने पारी के दौरान 32वां रन लेते हुए ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
विराट कोहली ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पॉटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा। पॉटिंग ने बतौर कप्तान 97 टेस्ट पारियों में 5000 रन बनाए थे। वहीं कोहली ने सिर्फ 86 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है।
Fewest innings to 5000 runs as captain in Tests:
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) November 22, 2019
86 Virat Kohli
97 Ricky Ponting
106 Clive Lloyd
110 Graeme Smith
116 Allan Border
130 Stephen Fleming#PinkBallTest#Pinkball#INDvBAN
बता दें कि कोहली पहले भारतीय है,जिसने बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में 5000 रन बनाए हैं।