Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 8 रन बनाते ही कोहली कर देंगे विराट कारनामा, केवल 3 भारतीय ही कर पाएं हैं ऐसा

2 दिसंबर। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस सीरीज में कोहली से हर किसी को उम्मीद है। विराट कोहली का बल्ला यदि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज मे ंचल गया...

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 8 रन बनाते ही कोहली कर देंगे विराट कारनामा, केवल 3 भारतीय ही कर पाएं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 8 रन बनाते ही कोहली कर देंगे विराट कारनामा, केवल 3 भारतीय ही कर पाएं (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 02, 2018 • 01:18 PM

2 दिसंबर। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस सीरीज में कोहली से हर किसी को उम्मीद है। विराट कोहली का बल्ला यदि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज मे ंचल गया तो भारत की टीम इतिहास रच सकती है। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 02, 2018 • 01:18 PM

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 1000 रन पूरा करने से सिर्फ 8 रन दूर हैं। विराट कोहली के नाम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में 8 मैचों की 16 पारियों में कुल 992 रन दर्ज है।

Trending

गौरतलब है कि विराट कोहली ऐसा कमाल करते ही ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1000 रन बनानें का कमाल दर्ज हो।

अबतक ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ कर चुके हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 20 मैचों की 38 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1809 रन बनाए हैं। स्कोरकार्ड

वहीं लक्ष्मण ने 15 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलते हुए 29 पारियों में बल्लेबाजी की और 1236 रन बनाए हैं। महान राहुल द्रविड़ ने 15 टेस्ट की 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1143 रन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement