ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 8 रन बनाते ही कोहली कर देंगे विराट कारनामा, केवल 3 भारतीय ही कर पाएं (Twitter)
2 दिसंबर। 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस सीरीज में कोहली से हर किसी को उम्मीद है। विराट कोहली का बल्ला यदि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज मे ंचल गया तो भारत की टीम इतिहास रच सकती है। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 1000 रन पूरा करने से सिर्फ 8 रन दूर हैं। विराट कोहली के नाम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में 8 मैचों की 16 पारियों में कुल 992 रन दर्ज है।
गौरतलब है कि विराट कोहली ऐसा कमाल करते ही ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1000 रन बनानें का कमाल दर्ज हो।