Virat Kohli is T20 player of the year ()
31 मई, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में साल का बेस्ट T20 क्रिकेट चुना गया है। जबकि भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट इन अवॉर्ड्स में छाये रहे। जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर और इंटरनेशनल बैट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया। भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
दुनिया के नंबर वन T20 बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें इस साल भारत में ही हुए टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।