रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली, लेकिन मैच के दौरान उनका गुस्सा भी देखने को मिला। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कोहली ने बल्ले से जलवा तो बिखेरा ही, साथ ही एक मौके पर साथी खिलाड़ी राजत पाटीदार पर जमकर बरसे भी।
हुआ यूं कि 16वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह की बॉल को कोहली ने लेग साइड में खेला और तुरंत दो रन के लिए कॉल किया। हालांकि, कप्तान राजत पाटीदार दूसरा रन लेने में हिचकिचा गए, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ा मिक्सअप हो गया। गनीमत रही कि गेंदबाज के छोर पर थ्रो थोड़ा खराब रहा और पाटीदार रनआउट होने से बच गए।
मगर विराट कोहली अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख सके और मैदान पर ही पाटीदार को जोर से डांटते हुए कह दिया – "It was a loud call" (मैंने जोर से आवाज लगाई थी)। कोहली का ये गुस्सा कैमरे में भी कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।