Virat Kohli (Google Search)
15 जनवरी,नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार (15 जनवरी) को 2019 की टेस्ट और वनडे प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। आईसीसी ने विराट कोहली को 2019 की अपने टेस्ट औऱ वनडे टीम की कप्तान बनाया है।
इसके साथ ही कोहली के नाए एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 2017 से वह लगातार तीसरी बार आईसीसी की टेस्ट औऱ वनडे टीम के कप्तान बने हैं। तीन बार ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले 2004 और 2007 में रिकी पोटिंग और 2009 में महेंद्र सिंह धोनी एक साथ आईसीसी की दोनों टीमों के कप्तान बने थे।
Captain of both @ICC Test & ODI XI in the same year
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 15, 2020
2004: Ricky Ponting
2007: Ricky Ponting
2009: MS Dhoni
2017: Virat Kohli
2018: Virat Kohli
2019: Virat Kohli#ICCAwards