Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉनसन की बाउंसर से बाल-बाल बचे विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी के दौरान

Advertisement
Virat Kohi Bouncer
Virat Kohi Bouncer ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:15 AM

एडिलेड/नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.) । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी के दौरान मिचेल जॉनसन की एक बाउंसर से विराट कोहली बाल-बाल बचे। जॉनसन ने 31वें ओवर की दूसरी गेंद विराट कोहली को डाली और कोहली उस गेंद को समझ नहीं पाए। बाउंसर देख कोहली ने अपना सिर झुका लिया, लेकिन अंदाजा गलत निकला और जॉनसन की गेंद सीधा कोहली के हेलमेट से टकराई। जैसे ही गेंद कोहली के हेलमेट से लगी तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम कोहली का हाल जानने के लिए उनके पास पहुंच गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:15 AM

मिचेल जॉनसन और कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क सबसे पहले दौड़कर कोहली के पास आए और उनका हाल पूछा। उन्होंने कोहली से बात की और फिर क्लार्क ने तनाव में दिख रहे जॉनसन का कंधा दबाया और उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही मैदान पर खड़े अंपायर ने भी कोहली से ओवर खत्म होने की बात की और उनका आत्मविश्वास बढाया।

Trending

दरअसल, भारतीय पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आए। उनका स्वागत ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बाउंसर से किया। जॉनसन की वह गेंद कोहली के हेलमेट पर काफी तेजी से लगी और एक पल के लिए स्टेडियम में मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। आपको बता दें कि बाउंसर लगने से ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement