INDvWI: विराट कोहली महान जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर,पहले वनडे में मारने होंगे इतने रन !
14 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एमए चिंदबरम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट...
14 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एमए चिंदबरम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रनमशीन कोहली अगर इस मैच में 60 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर 7वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
Trending
कोहली अब तक खेले गए 239 वनडे मैचों की 230 पारियों में 11520 रन बना चुके हैं। वहीं कैलिस ने अपने करियर में खेले गए 328 वनडे मैचों की 314 पारियों में 11579 रन बनाए थे।
बता दें कि कोहली शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 183 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। कोहली ने पहले टी-20 में नाबाद 94 और तीसरे टी-20 में नाबाद 70 रन की तूफानी खेली।
सीरीज का दूसरा वनडे 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम, वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।