Virat Kohli (IANS)
11 मार्च,नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस सीरीज में 135 रन बना लेते हैं तो वह एक देश में 5000 वनडे रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली ने अब तक भारत में खेले गए वनडे मैचों में 4865 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग औऱ जैक कैलिस जैसे दिग्गज क्रिकेटर ही ये कारनामा कर पाए हैं। तेंदुलकर ने भारत में 6976 रन, पोचिंग ने ऑस्ट्रेलिया में 5521 रन और कैलिस ने साउथ अफ्रीका में 5186 रन बनाए हैं।