Cricket Image for IND vs ENG: कोहली पहले T20I में बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड, दुनिया को कोई खिलाड़ी (Virat Kohli, Image Source: AFP)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (12 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
विराट कोहली अगर इस मुकाबले में 72 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन मारने वाले दुनिया के पहले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे।
रनमशीन कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक खेले 85 मैच की 79 पारियों में 50.48 की औशत से 2928 रन बनाए हैं, जिसमें 25 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। टी-20 इंटरनेशनल (Most T20I Runs) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वह पहले स्थान पर हैं।