रनमशीन विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बना सकते हैं ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
28 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के मौका होगा। कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में 193
28 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के मौका होगा।
कोहली अब तक वनडे क्रिकेट में 193 पारियों में 8917 रन बना चुके हैं। उन्हें अपने 9000 रन पूरे करने के लिए 83 रनों की जरुररत है। अगर कीवी टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में ये रन बना लेते हैं तो उनके नाम सबसे तेज 9 हजार बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
Trending
PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस समय ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के नाम दर्ज है। डी विलियर्स ने 205 पारियों में 9000 वनडे रन पूरे किए थे।
इसके अलावा कोहली वनडे में 9 हजार रन बनाने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कारनामा किया है। साथ ही कोहली ये कारनाम करने वाले दुनिया के 19वें क्रिकेटर होंगे।