विराट कोहली ने मारक्रम को लेकर 5 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, नहीं यकीन तो खुद देख लीजिए
एडेन मारक्रम ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है। इसी बीच विराट कोहली का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।
SA vs SL ODI World Cup 2023: एडेन मारक्रम ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मुकाबले में सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है। मारक्रम द्वारा लगाया गया ये शतक वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी है। पांचवें नंबर पर खेलते हुए, मारक्रम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और देखते ही देखते सिर्फ 49 गेंदों में शतक लगा दिया।
मारक्रम ने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए। उनकी इस आतिशी पारी के दौरान फैंस को 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। ये मारक्रम की ही पारी थी जिसकी बदौलत अफ्रीकी टीम 400 के पार पहुंच पाई वरना हो सकता था कि ये स्कोर 350 के आसपास आकर रुक जाता। मारक्रम की इस पारी के बाद दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली ने पांच साल पहले ही मारक्रम के टैलेंट को पहचान लिया था।
Trending
जी हां, विराट कोहली को 2018 में ही पता चल गया था कि मारक्रम एक स्पेशल खिलाड़ी बनेंगे। मारक्रम के इस तूफानी शतक के बाद विराट का पांच साल पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में विराट ने लिखा था, 'एडेन मारक्रम को देखकर ख़ुशी होती है।' विराट का ये ट्वीट वायरल होते ही फैंस भी इस पर काफी रिएक्ट कर रहे हैं।
Virat Kohli had recognized Aiden Markram's Talent Way Back In 2018!#Cricket #SAvSL #ViratKohli #AidenMarkram #WorldCup2023 pic.twitter.com/yDNP9zGzfH
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 7, 2023
Also Read: Live Score
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाया और वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ चार बार ही हुआ है कि किसी टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही पारी में शतक लगाया हो और मज़े की बात ये है कि अफ्रीकी टीम ने ऐसा तीन बार किया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये टीम जब परफॉर्म करती है तो कैसे विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा देती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रीलंकाई टीम 429 रनों के पहाड़ का पीछा कर पाएगी या अफ्रीकी टीम एक बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ करेगी।