विराट कोहली ऑनफील्ड और ऑफफील्ड फैंस को एंटरटेन करते ही रहते हैं। इस बीच विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में उनसे क्रिकेट स्लैंग यानी क्रिकेट की डिस्कनरी में यूज किए जाने वाले ऐसे शब्दों के बारे में पूछा जा रहा है जो अक्सर गली क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है। विराट कोहली बेझिझक इन सवालों का जवाब देते हैं।
विराट कोहली से सबसे पहले बट्टा बॉल क्या होती है? ये सवाल किया जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'भट्टा चकिंग का देशी वर्जन होता है। टेनिस बॉल से जब हम खेलते थे तब बहुत सारे भट्टा बॉल करने वाले गेंदबाज थे। ये चकिंग का काफी हार्श टाइप होता है।'
.@imVkohli is back with your weekly guide to cricket slangs#INDvsAUS pic.twitter.com/vfKAI5mYPc
— PUMA Cricket (@pumacricket) September 20, 2022
वहीं बेबी ओवर के बारे में बोलते हुए विराट कोहली कहते हैं, 'सभी लोगों ने बेबी ओवर किया हुआ होगा। 3 बॉल के ओवर को बेबी ओवर कहते हैं। 1 हमारे यहां ट्राय बॉल भी होती थी अगर बल्लेबाज पहली बॉल पर आउट हो जाता था तो कहता था कि ट्राय बॉल है।'
How well do you know your cricket slangs? @pumacricket#ad pic.twitter.com/yp5Ke6afpQ
— Virat Kohli (@imVkohli) September 15, 2022