Advertisement
Advertisement
Advertisement

बट्टा बॉल क्या होती है? कभी बेबी ओवर किया है? विराट कोहली ने दिया जवाब, देखें VIDEO

विराट कोहली ने गली क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों के बारे में हंसकर जवाब दिया है। विराट कोहली से ऐसे शब्दों के बारे में पूछा गया जो अक्सर गली क्रिकेट में यूज होते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Virat Kohli On Cricket Slang Bhatta Ball And Baby Over
Cricket Image for Virat Kohli On Cricket Slang Bhatta Ball And Baby Over (Virat Kohli funny)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 20, 2022 • 05:49 PM

विराट कोहली ऑनफील्ड और ऑफफील्ड फैंस को एंटरटेन करते ही रहते हैं। इस बीच विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में उनसे क्रिकेट स्लैंग यानी क्रिकेट की डिस्कनरी में यूज किए जाने वाले ऐसे शब्दों के बारे में पूछा जा रहा है जो अक्सर गली क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है। विराट कोहली बेझिझक इन सवालों का जवाब देते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 20, 2022 • 05:49 PM

विराट कोहली से सबसे पहले बट्टा बॉल क्या होती है? ये सवाल किया जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली हंस पड़ते हैं और कहते हैं, 'भट्टा चकिंग का देशी वर्जन होता है। टेनिस बॉल से जब हम खेलते थे तब बहुत सारे भट्टा बॉल करने वाले गेंदबाज थे। ये चकिंग का काफी हार्श टाइप होता है।'

Trending

वहीं बेबी ओवर के बारे में बोलते हुए विराट कोहली कहते हैं, 'सभी लोगों ने बेबी ओवर किया हुआ होगा। 3 बॉल के ओवर को बेबी ओवर कहते हैं। 1 हमारे यहां ट्राय बॉल भी होती थी अगर बल्लेबाज पहली बॉल पर आउट हो जाता था तो कहता था कि ट्राय बॉल है।'

यह भी पढ़ें: 'पहले धोनी थे अब विराट कोहली हैं, स्टार को पूजना बंद करो', गौतम गंभीर की दो टूक

बता दें कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली के बल्ले से जमकर रनों की बारिश हुई थी। 92 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने एशिया कप के 5 मैचों में 276 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 122 रनों की पारी निकली थी। अब विराट कोहली का अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Advertisement

Advertisement