विराट कोहली IPL में 6000 का आंकड़ा छूने की कगार पर,केकेआर के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (18 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका...
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास रविवार (18 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 56 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली ने आईपीएल में अब तक खेले गए 194 मैचों की 186 पारियों में 38.10 की औसत से 5944 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
Trending
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 195 मैचों की 191 पारियों में 5430 रन दर्ज हैं।
कोहली ने सीजन के पहले दो मैचों में बल्लेबाजी में अच्छी शुरूआत की है,लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तबदील करने में असफल रहे हैं। कोहली ने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 33-33 रन की पारी खेली।
बता दें कि दो मैच में लगातार दो जीत के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। उसके अलावा हर टीम के खाते में एक-एक हार दर्ज हो चुकी है।