धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर विराट कोहली, IPL में कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है ऐसा (Image Source: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबा विराट कोहली (Virat Kohli) के पास मंगलवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली ने मौजूदा सीजन के शुरूआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और 3 मैच में 90 से ज्यादा की औसत से 181 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक आए हैं।
आईपीएल में 7500 रन
कोहली अगर 56 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 7500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेले गए 240 मैच की 232 पारियों में 37.79 की औसत से 7444 रन बनाए हैं।