एक बार नहीं दो बार टूटा विराट दिल! साल 2016 में जो हुआ वो कभी भूल नहीं पाएंगे KOHLI
विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी सबसे बुरी यादों को दुनिया के सामने रखा है। ये घटनाएं साल 2016 में विराट के साथ घटी थी।
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उनके नसीब में भी हमेशा खुशियां नहीं रही। साल 2016 का समय ऐसा था जब विराट अपने करियर की पिक पर थे और रनों का अंबार लगा रहे थे, लेकिन इस दौरान भी किस्मत ने कोहली का साथ नहीं दिया और साल 2016 में विराट कोहली का दिल दो बार बुरी तरह टूटा।
खुद विराट कोहली ने साल 2016 से जुड़ी अपनी बुरी यादों को दुनिया के सामने रखा है। विराट ने कहा, 'क्रिकेट में मेरा दिल सिर्फ दो बार ही टूटा है और ये दोनों ही साल 2016 में हुआ। पहला जब हम टी20 वर्ल्ड कप हार गए थे और दूसरा जब हम आईपीएल फाइनल में हारे। वर्ल्ड टी20 में मिली हार से उबरने के लिए मुझे कुछ दिनों का वक्त लगा था, क्योंकि मैं ऐसी पॉजिशन में था जहां से मुझे लग रहा था कि मैं भारत को ये ट्रॉफी जीता सकता हूं।'
Trending
आपको बता दें कि विराट कोहली ने जिन मुकाबलों का जिक्र किया वहां उनकी टीम को लगभग जीते हुए मैच में हार का चेहरा देखना पड़ा था। साल 2016 में इंडियन टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना किया था जिसमें उन्होंने 20 ओवर में 192 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। विराट ने मैच में 47 बॉल पर नाबाद 89 रन बनाए थे। लेकिन 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस की 51 बॉल पर 82 रन की पारी के दम पर 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की थी। इस मैच में इंडियन टीम की फील्डिंग और बॉलिंग काफी खराब रही थी।
2016 Was A Year of heartbreaks for Virat Kohli! pic.twitter.com/6eJjc0S5Pj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 18, 2024
Also Read: Live Score
आईपीएल फाइनल की बात करें तो यहां तो आरसीबी 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 13.5 ओवर तक सिर्फ तीन विकेट खोकर 148 रन बना चुकी थी। यहां से उन्हें 37 बॉल पर सिर्फ 60 रन बनाने थे, लेकिन फिर मैच ऐसा पलटा की आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खो बैठी और सिर्फ 200 रन ही बना पाई। ये मैच उन्होंने 8 रनों से गंवाया था।