विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही खिलाड़ी काफी शानदार बल्लेबाज़ हैं। हमेशा ही फैंस के बीच इस बात को लेकर जंग छिड़ी रहती है कि इनमें से कौन ज्यादा बेहतर है। इस मुद्दे पर एक्सपर्ट्स की भी अपनी-अपनी राय है, हालांकि अब इस कठिन सवाल का जवाब पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने काफी आसानी से दे दिया है।
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने हाल ही में एक जाने माने यूट्यूब चैनल के साथ रैपिड फायर राउंड में विराट कोहली और बाबर आजम के सवाल का भी जवाब दिया। दरअसल इस दौरान शाहीन को इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक का चुनाव करना था और जैसे ही उनके सामने यह सवाल आया शाहीन ने बिना झिझके जवाब देते हुए कहा, 'मुझे दोनों ही पसंद हैं।'
बता दें कि यह कोई एकलौता ऐसा सवाल नहीं था जिसमें शाहीन ने किसी एक का नाम चुनना सही नहीं समझा हो। इससे पहले जब उन्हें केन विलियमसन और जो रूट में से किसी एक का चुनाव करना था तब भी उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी पसंद बताया था।