विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहन्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। टीम की कमान संभालते ही राहुल ने एक खास रिकॉर्ड में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली।
राहुल सबसे कम फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत का कप्तान बनने से पहले राहुल को सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच में कप्तान करने का अनुभव था।
धोनी ने भी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने से पहले सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच में कप्तानी थी। इस लिस्ट में पहले स्थान पर अंजिक्य रहाणे हैं, जो फर्स्ट क्लास में बतौर कप्तान एक भी मैच खेले बिना भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे।
सबसे कम फर्स्ट क्लास मैचों में कप्तानी करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी :
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 3, 2022
0 - अजिंक्य रहाणे
1 - महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल
2 - जीएस रामचंद
3 - वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली