Virat Kohli golden duck, IPL 2022: जगदीश सुचित की गेंद विराट कोहली का कैच और विलियमसन ने नहीं की कोई गलती। किंग कोहली हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यह काफी सॉफ्ट डिसमिसल था। गेंद पैड के पास जा रही थी और कोहली शॉर्ट मिडविकेट पर फ्लिक करते हुए निपट गए।
— Eden Watson (@EdenWatson17) May 8, 2022
वहीं आउट होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली हद से ज्यादा निराश दिखे और लंबी वॉक लेकर ड्रेसिंग रूम तक गए। विराट कोहली जिस तरह से धीरे-धीरे झुके कंधों के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे वो आईपीएल 2022 में विराट कोहली की कहानी को बयां करता है।
A painful walk back to the dressing room for Virat Kohli. pic.twitter.com/ZDHOyIVc8P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 8, 2022
विराट कोहली लगातार फेल हो रहे हैं। आईपीएल 2022 में ये किंग कोहली का तीसरा गोल्डन डक है। इस सीजन विराट ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी शुरू की थी लेकिन, लगातार फ्लॉप शो के बाद विराट ने ओपनिंग करने का फैसला किया लेकिन, इस नंबर पर भी फिलहाल उनके लिए बात बनती हुई नहीं दिख रही है।
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 8, 2022