3 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। एडिलेड में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट मैच खेले हैं और केवल एक दफा इस मैदान पर जीत हासिल की है। स्कोरकार्ड
भारतीय टीम एडिलेड पहुंच गई है और जमकर अभ्यास कर रही है। आपको बता दें कि एडिलेड पहुंचकर विराट कोहली ने एक फोटोशूट कराया है जिसमे वो बिल्कुल गंभीर मुद्रा में बैठे हैं।
इस फोटोशूट को अंजाम फोटो ग्राफर रयान पियर्स ने दिया है। रयान पियर्स ने अपने ट्विटर पर कोहली के साथ हुए इस फोटोशूट की झलक पोस्ट की है।
Virat Kohli photographed today in Adelaide ahead of the 1st Test against Australia starting Thursday. Huge thanks to @daniel_kalisz for his valuable help getting the job done today#gettysport #gettyimages @cricketcomau @imVkohli #ViratKohli #ausvind #india #Cricket pic.twitter.com/PR5eWV0eLz
— Ryan Pierse (@RyanPierse) December 3, 2018