ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे मैच के बाद विराट कोहली एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए। हालांकि, इस मैच में 74 रनों की नाबाद पारी के अलावा भी उन्होंने कुछ ऐसा किया कि फैंस उनके मुरीद हो गए। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट ज़मीन पर गिरे हुए तिरंगे को उठाकर फैंस का दिल जीत लेते हैं।
विराट ने अपने इस जेस्चर से एक बार फिर दिखाया कि उन्हें सिर्फ़ उनके क्रिकेट के टैलेंट के लिए ही नहीं, बल्कि उनके सम्मान और विनम्रता के लिए भी क्यों पसंद किया जाता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और रोहित भारत के सफल रन चेज़ के बाद जब ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे, तो एक पल ऐसा आया जब एक फ़ैन राष्ट्रीय झंडा लहराने के लिए झुका और उससे वो झंडा छूट गया।
कोहली ने तुरंत ध्यान दिया और रुककर गिरे हुए तिरंगे को उठाने के लिए वो नीचे झुके और फिर प्यार से फ़ैन को वापस दे दिया। स्टेडियम में मौजूद कैमरों और फ़ैंस ने इस हरकत को कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Beautiful gesture by a Virat Kohli — the Indian flag accidentally fell, but Kohli made sure to pick it up. #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/UhSCmzdQJ5
— Priyansh Jain (@priyansh0327) October 25, 2025