रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का विशाल सिक्स बूढ़ें इंसान के लिए दर्दनाक साबित हुआ। बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार का सामना करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने गगनचुंबी सिक्स जड़ा था। गेंद रजत पाटीदार के पाले में गिरी थी। रजत के बल्ले से निकला सिक्स लॉन्ग-ऑन क्षेत्र में स्टैंड में बैठे बुजुर्ग इंसान के सिर से टकराया।
जैसे ही गेंद सिक्स के लिए गई वैसे ही डगआउट में बैठे विराट कोहली को इस सिक्स पर चीयर करते हुए देखा गया। लेकिन, कुछ ही देर में विराट कोहली की खुशी चिंता में बदल गई। दरअसल, जब किंग कोहली ने देखा की गेंद से स्टेंड में बैठा बुजुर्ग इंसान घायल हो गया है वैसे ही विराट के चेहरे के भाव बदल गए।
विराट कोहली को बुजुर्ग इंसान का दर्द महसूस करते हुए देखा गया। वहीं गेंद सिर पर लगने के बाद बुजुर्ग व्यक्त दर्द से कराहते हुए नजर आया जिसके बाद स्टेंड में उसके बगल में बैठी महिला उठी और उसके सिर को रब करते हुए नजर आई। पहली झलक में देखने पर लगा कि बुजुर्ग व्यक्ति को ज्यादा गंभीर चोट नहीं ही लगी होगी।
— Varma Fan (@VarmaFan1) May 13, 2022