IPL 2022: विराट कोहली या यूं कह लें 'किंग कोहली'आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं इस बात में कोई शक नहीं है लेकिन, जिस कदर ये चैंपियन बल्लेबाज फॉर्म में वापस आने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है उसको देखकर किसी भी इंसान का दिल पसीज जाए।
विराट कोहली मैच दर मैच मैदान पर उत्साह के साथ उतरते हैं लेकिन,हर बार नतीजा लगभग समान ही रहता है। थ्री इडियट्स फिल्म का मशहूर गाना-'गिव मी सम सनशाइन, गिव मी सम रेन, गिव मी एनअदर चांस, आई वाना ग्रो अप वंस अगेन' विराट कोहली पर पूरा सूट बैठता है।
Nah man. He was litteraly begging for some luck.
— 101 Gram (@VishaI_18) May 13, 2022
Virat clearly saying: why always me pic.twitter.com/mG3x3rJ5m6
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली पूरी तरह से लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। आउट होने से पहले विराट कोहली 13 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 20 रन पर खेल रहे थे लेकिन, रबाडा की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने के चक्कर में कोहली पूरी तरह से चूक गए और अपना विकेट गंवा दिया।
#RCBvsPBKS@imVkohli u will come back... U was in good position and played a really good short spell
— वीर प्रताप सिंह (@kumarveer2022) May 13, 2022
Don't be so sad like this... God always with u pic.twitter.com/5VeCHSeOs2