Advertisement

कागिसो रबाडा ने कहा था अपरिपक्व, अब कप्तान विराट कोहली ने कहा 'करारा' जबाव मिलेगा

6 जून। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज कागिसो रबादा ने भारतीय टीम के कप्तान विराच कोहली को अपरिपक्व कहा था। कोहली ने मंगलवार को इसका जबाव देते हुए कहा कि वह आमने-सामने इस पर रबादा से मुखातिब होंगे। कोहली ने रबादा की

Advertisement
कागिसो रबाडा ने कहा था अपरिपक्व, अब कप्तान विराट कोहली ने कहा 'करारा' जबाव मिलेगा Images
कागिसो रबाडा ने कहा था अपरिपक्व, अब कप्तान विराट कोहली ने कहा 'करारा' जबाव मिलेगा Images (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 05, 2019 • 02:15 AM

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इस पर कोहली ने कहा, "मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। वह जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में थे तब काफी खुश थे और अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। वह हमेशा से दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने को लेकर प्रेरित रहते थे। मैं इसे लेकर उनकी स्थिति समझ सकता हूं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 05, 2019 • 02:15 AM

भारत को इंग्लैंड में ही चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने कहा है कि उनकी टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी की गलतियों से सीखा है और आगे बढ़ी है।

Trending

कोहली ने मंगलवार को कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम में कलाई के स्पिनरों को लाना टीम के लिए बड़ा और अहम कदम साबित हुआ है। 

भारत आईसीसी विश्व कप-2019 में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, "चैम्पियंस ट्रॉफी से जो सीखा है वो यह है कि हम वो क्रिकेट खेलें जो जानते हैं। फाइनल में बेहतर टीम जीती थी। हमने गैप कम किए हैं। हम कलाई के स्पिनर लेकर आए हैं जो मध्य के ओवरों में विकेट लेते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी की तुलना में हम बेहतर टीम बने हैं।"

30 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम पर आत्मविश्वास जताया है।

कोहली ने कहा, "पहले सप्ताह में धीरे-धीरे सुधार हुआ है। कुछ हल्के मैच हुए कुछ एकतरफा मैच हुए। लेकिन इनसे पता चला है कि जो टीम मानसिक संतुलन बनाए रखती है उस टीम को फायदा होता है।"

कोहली ने कहा, "हम कल के मैच में बेहतर खेलने के लिए अपने अनुभव का उपयोग करना होगा। जो टीम दबाव झेल सकती है वो टूर्नामेंट जीत सकती है।"

Advertisement


Advertisement