Cricket Image for फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली नहीं खेलेंगे तीसरा टी-20 (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है लेकिन अभी तीसरा मैच खेला जाना बाकी है। हालांकि, इस तीसरे मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अगर आप विराट कोहली के फैन हैं और आप विराट को तीसरे टी-20 में खेलते देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बुरी है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली को तीसरे टी-20 में आराम देने का फैसला किया है। इसका मतलब ये है कि फैंस को अब विराट कोहली सीधा ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए ही दिखेंगे। विराट के साथ ही केएल राहुल को भी इंदौर में होने वाले तीसरे टी-20 में आराम दिया गया है। इसका मतलब ये है कि इन दोनों की जगह दो युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।