2 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मैदान के बाहर हो या मैदान के अंदर कोहली कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं जिससे उनके प्रशंसकों की तादात बढ़ते रहती है। अब कोहली ने अपने बारे में एक ऐसी बात का खुलासा किया है जो कोई नहीं जानता था। अनस्क्रिप्टेड में कोहली ने एक वीडियो शेयर की है जिसमे उन्होंने खुलासा किया है कि एक बात जो मेरे बारे में लोग नहीं जानते हैं कि मैं बेहद ही साए किस्म का आदमी हूं। मैं घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलता हूं। लोगों का मामनना है कि मैं पार्टी ज्यादा करता हूं और साथ ही बेहद ही वाइल्ड किस्म का हूं। लोगों के बीच फैली ये धारणा बेहद ही नोट्किय है। पहले मैं इस तरह का ही इंसान था। लेकिन अब मैं ऐसा नहीं हूं।
अब मुझे पार्टी में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि मुझे अब इन सब के लिए टाइम नहीं मिलता है। पता है कि कई लोगों के लिए ये बात चौकाने वाली होगी लेकिन ये सच है।
आपको बता दें कि कोहलीकी ये वीडियो अनस्क्रिप्टेड नामक एक सोशल नेटवर्क फेसबुक पर पोस्ट हुई है जहां यह वीडियो वायरल हो गई है।