2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत के बाद से ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े हुए हैं। इस दौरान विराट ने 2013 से 2021 तक नौ सीज़न तक आरसीबी की कप्तानी भी की है। उनकी कप्तानी में, आरसीबी ने तीन बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी और एक बार फाइनल तक का सफर तय किया था।
ये 2016 सीज़न का आईपीएल फाइनल था जहां आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। उस फाइनल को याद करते हुए आज भी कोहली को दुख होता है क्योंकि उनका मानना है कि वो सीज़न आरसीबी का था लेकिन उनकी टीम हार गई। इस दौरान विराट ने एक और खुलासा किया कि उस फाइनल की हार आज भी हमें सताती है और केएल राहुल जो उस दौरान टीम के सदस्य थे, आज भी उस मैच के हाइलाइट पैकेज से स्क्रीनशॉट ले लेते हैं।
कोहली ने आरसीबी पॉडकास्ट पर बोलते हुए कहा, "मुझे लगा जैसे ये पहले ही लिखा गया था। फाइनल बैंगलोर में कैसे हो सकता है और हम उस तरह का सीजन खेल रहे हैं, हम उस तरह का मैच खेल रहे थे जहां हम 9 ओवर में बिना विकेट के 100 रन बनाते हैं और फिर हम वहां से हार जाते हैं।" .