भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज है और क्रिकेट फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के माध्यम से जिस तरह की उंचाइयां छुई है वो किसी करिश्मे से कम नहीं है।
हाल ही में कोहली ने भारतीय टीम के अपने जोड़ीदार दिनेश कार्तिक के साथ एक खास इंटरव्यू किया। स्काइ स्पोर्ट्स के लिए कार्तिक को इंटरव्यू देने के दौरान उन्होंने कहा अपने पिताजी की जिक्र की जिन्होंने कोहली की क्रिकेट की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें क्रिकेट की ओर भेजा।
कोहली ने अपने पिता की बातों को याद करते हुए कहा,"मेरे पिता ने कहा 'मैं इसके खेलने के लिए एक भी पैसे नहीं देने वाला। अगर यह अपने टैलेंट के भरोसो जाता है तो ठीक अगर नहीं तो फिर यह उसके लिए बना ही नहीं है।' उनकी यह बात मेरे साथ हमेशा रहेगी। मैं हमेशा खुद पर भरोसा रखता हूं कि मैं क्या पहले अपने आप से क्या कर सकता हूं। अगर मेरे सामने कोई दीवार है तो मेरे लिए रास्ते बंद हैं और अगर वो आगे है तो मैं अपनी ताकत के हिसाब से सब करूंगा जिससे मैं फिर से खड़ा हो सकूं।"