Virat Kohli rises to second spot in ICC Test rankings ()
7 दिसंबर,दुबई (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग में बड़ी खुशखबरी मिली है। कोहली तीन स्थान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में रनमशीन कोहली ने 610 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल हैं।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
कोहली इस सीरीज से पहले रैकिंग में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, केन विलियमसन, चेतेश्वर पुजारा और जो रूट के बाद छठे नंबर पर थे। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर वह चार पायेदान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।